Tuesday, April 15"खबर जो असर करे"

यूक्रेन युद्ध पर बातचीत सकारात्मक दिशा में, त्वरित हल की उम्मीद नहींः क्रेमलिन

मॉस्को । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में की जा रही कोशिशों पर क्रेमलिन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वाशिंगटन के साथ संपर्क “बहुत अच्छे” स्तर पर है, लेकिन त्वरित कोई परिणाम निकालना संभव नहीं है। क्रेमलिन ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सेंट पीटर्सबर्ग में चार घंटे लंबी वार्ता की।

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी राज्य टीवी से बातचीत में कहा, “संपर्क कई स्तरों पर हो रहे हैं- विदेश मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और निवेश प्रतिनिधियों के माध्यम से। लेकिन बाइडन प्रशासन के दौरान संबंधों को जो क्षति पहुंची, उसे देखते हुए त्वरित परिणाम की उम्मीद करना उचित नहीं होगा।”

प्रवक्ता ने कहा कि- डोनाल्ड ट्रंप, जो खुद को “शांति दूत” के रूप में याद किया जाना चाहते हैं, कई बार कह चुके हैं कि वे यूक्रेन में तीन साल से जारी “रक्तपात” को खत्म करना चाहते हैं। ट्रंप का प्रशासन अब इस युद्ध को अमेरिका और रूस के बीच एक “प्रॉक्सी युद्ध” के रूप में देखता है, जो रूस के नजरिए से मेल खाता है।

पेस्कोव ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की संभावनाएं बनी हुई हैं, लेकिन अभी इस दिशा में “संयम और धैर्य” के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “संबंधों की बहाली में समय और गंभीर प्रयास लगते हैं।”

वहीं शांति की पहल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि “कुछ हद तक बातचीत सही दिशा में जा रही है, लेकिन एक बिंदु आता है जब या तो आगे बढ़ना पड़ता है या चुप रहना होता है।”

दूसरी ओर, यूरोपीय देशों और यूक्रेन ने 2022 में शुरू हुए इस युद्ध को पुतिन की “साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षा” बताया है, जबकि रूस इसे पश्चिम की “उकसावे वाली राजनीति” का जवाब मानता है। फिलहाल रूस, यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर नियंत्रण बनाए हुए है। (हि.स.)