रूस युआन, दिरहम में करेगा व्यापार, भारतीय रुपये को लेकर नहीं लिया कोई फैसला
नई दिल्ली । यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) के बाद से पश्चिमी देशों के रूस (Russia) पर लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. अब रूस ने तेल निर्यात के लिए अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) में भुगतान को खत्म करने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस डॉलर के बजाय चीन (China) की मुद्रा युआन (yuan) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मुद्रा दिरहम (dirham) में तेल बेचेगा. हालांकि, रूस-भारत के बीच व्यापार में भारतीय रुपये के इस्तेमाल पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.
तेल इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रूस ने तेल निर्यातकों से अमेरिकी डॉलर के बजाए युआन और दिरहम में तेल बेचना शुरू करने के लिए कहा है. इसकी शुरुआत अगले महीने से की जा सकती है.
सूत्रों का कहना है कि रूस पर लगे प्रतिबंधों के प्रभावों को कम करने के लिए इसे तत्काल शुरू करने की जरूरत है. इसी के ...