मप्रः यूथ महापंचायत में निर्मित किया जाएगा यूथ रिजोल्यूशन का प्रारूप
-अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में वीसी से हुई जिलेवार समीक्षा
भोपाल, 16 जुलाई (एजेंसी)। उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भोपाल में 23-24 जुलाई को होने वाली यूथ-महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय महापंचायत में चयनित विषयों पर विचार-मंथन के लिए 6 समानांतर-सत्र होंगे। अंत में सभी विषयगत सत्रों से प्राप्त निष्कर्षों और सुझावों को शामिल कर रिजोल्यूशन का प्रारूप बनाया जाएगा।
जिला स्तरीय यूथ-पंचायत 18 जुलाई को: एसीएस शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर युवाओं में नेतृत्व का विकास करने की दिशा में 18 जुलाई को जिला स्तर पर यूथ-पंचायत होगी। यूथ-पंचायत के लिए ऑनलाइन पंजीकरण से जिला स...