Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: ‘Your Symbol Path’

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा और ‘कर्तव्य पथ’ से भारत के ‘अपने प्रतीक अपने पथ’ उजागर

देश
-परिवर्तन केवल प्रतीकों तक सीमित नहीं बल्कि अब नीतियों का हिस्सा हैः नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश को गुलामी की मानसिकता (slavery mentality) से मुक्त करने के अपने अभियान के तहत गुरुवार को राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में इंडिया गेट (India Gate) के पास आजादी की लड़ाई के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की भव्य प्रतिमा का अनावरण (grand statue unveiled) किया तथा राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले मुख्य मार्ग राजपथ का नामकरण ‘कर्तव्य पथ’ (Rajpath named 'Duty Path') के रूप में किया। गुलामी के दौर में राजपथ का नाम किंग्सवे था तथा इंडिया गेट के पास एक छतरी के नीचे ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम की प्रतिमा स्थापित थी। आजादी के कुछ वर्ष बाद जॉर्ज पंचम की प्रतिमा हटा दी गई थी। इसके बाद यह स्थान खाली पड़ा था। प्रधानमं...