Tuesday, January 14"खबर जो असर करे"

Tag: young stars

पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ की शुरुआत, शीर्ष 6 कोचों ने की युवा सितारों की प्रशंसा

पीकेएल सीजन 11 के प्लेऑफ की शुरुआत, शीर्ष 6 कोचों ने की युवा सितारों की प्रशंसा

खेल
पुणे। पीकेएल सीजन 11 का प्लेऑफ सप्ताह 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पीकेएल का बैटल रॉयल श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे से शुरू होगा। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाओं के बीच होगा। दोनों टीमों ने कभी खिताब नहीं जीता है। वहीं, तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स, सीजन 8 की विजेता दबंग दिल्ली के.सी., सीजन 1 और 9 की खिताब धारक जयपुर पिंक पैंथर्स और सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा की टीमें भी लीग चरण के आखिरी गेम के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर सकें। इस प्रकार की कड़ी टक्कर से स्पष्ट है कि यह सीज़न कितना प्रतिस्पर्धी रहा है। कबड्डी के खेल के छह कोच मनप्रीत सिंह (हरियाणा स्टीलर्स), जोगिंदर नरवाल (दबंग दिल्ली के.सी.), जसवीर सिंह (यूपी योद्धा), नरेंद्र रेधु (पटना पाइरेट्स), घोलमरेजा माज़ंदरानी (यू मुंबा) और संजीव बालियान (जयपुर पिंक पैंथर्स) ने पंगा रा...