खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मप्र की निशिता और रिया ने जीता योगासन आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण
- बास्केटबाल में मप्र की महिला एवं पुरुष टीमों को सेमीफाइनल में मिली हार
इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) के अंतर्गत मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित लड़कियों की आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट (Artistic Pair Yogasana Event) का स्वर्ण पदक जीता है, लेकिन इंदौर में मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमों को सेमीफाइनल में हार मिली। इसके अलावा फुटबाल में भी मप्र की टीम को हार मिली।
शुक्रवार को माधव सेवा न्यास में हुए योगासन मुकाबलों में लड़कियों की आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण मध्यप्रदेश की निशिता और रिया ने जीता। इस इवेंट का रजत महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना ने जीता। कांस्य महाराष्ट्र की ही तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे को मिला।
लड़कों के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (...