दीपावली के बाद भी चार दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की लिस्ट
नई दिल्ली। त्योहारी महीना अक्टूबर (festive month october) में दीपावली के बाद (after diwali) भी बचे हुए छह दिनों में देश के कई हिस्सों में बैंक (bank) चार दिन छुट्टियों (four day holidays) के कारण बंद रहेंगे। हालांकि, मंगलवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में बैंकों में कामकाज हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर त्योहारी अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहे। ऐसे में बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की हॉलिडे (छुट्टियों) की जारी लिस्ट के मुताबिक गोवर्धन पूजा और भाईदूज सहित कई अन्य त्योहारों के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इस महीने बाकी बचे छह दिनों 26 से लेकर 31 अक्टूबर के दौरान देशभर में कई जगहों पर साप्ताहिक और राजपत्रित छुट्टियों के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।
दरअसल अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार अलग-अलग दिन मनाये जाते हैं। ...