जुलाई में सालाना आधार पर घटी गाड़ियों की बिक्री
नई दिल्ली। ऑटो सेल्स (auto sales) के लिहाज से 2022 का जुलाई (July) का महीना कमजोरी वाला महीना (weak month) साबित हुआ। इस महीने के दौरान गाड़ियों की बिक्री (car sales) में सालाना आधार पर करीब 8 प्रतिशत की गिरावट (8 percent drop) दर्ज की गई। पूरे महीने के दौरान पैसेंजर व्हीकल, टू व्हीलर और ट्रैक्टर्स के रजिस्ट्रेशन में भी कमी दर्ज की गई। फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में बिक्री में कमी आने के बावजूद कई गाड़ियों के नए मॉडल बाजार में पेश किए गए, जिससे ग्राहकों की रुची ऑटो मार्केट की ओर बढ़ी।
फाडा के मुताबिक जुलाई महीने में कुल 14,36,927 गाड़ियों की बिक्री की गई, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान कुल 15,59,106 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। इस साल जुलाई के महीने में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जुलाई क...