भैया दूज: सबकी बहन हो यमुना जैसी
- योगेश कुमार गोयल
आमतौर पर दीपावली के दो दिन बाद अर्थात कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाए जाने वाले भाई दूज पर्व को ‘यम द्वितीया’ व ‘भ्रातृ द्वितीया’ के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज की तिथि को लेकर इस वर्ष बड़ा भ्रम बना हुआ है। दरअसल पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि इस साल 14 नवंबर को दोपहर 2ः36 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 15 नवंबर को दोपहर 1ः47 मिनट पर होगा। ऐसे में भाई दूज का त्योहार वैसे तो 14 और 15 नवंबर को दोनों दिन मनाया जाएगा लेकिन ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष भाई दूज का त्योहार उदया तिथि के अनुसार 15 नवंबर को मनाया जाएगा और इस त्योहार को भाई के साथ मनाने का शुभ समय 15 नवंबर को सुबह 10ः45 बजे से दोपहर 12ः05 बजे तक है। बहुत से भाई इस दिन सौभाग्य तथा आयुष की प्राप्ति के लिए इस दिन यमुना अथवा अन्य पवित्र नदियों में साथ-साथ स्नान भी करते हैं। भ...