WPL का कार्यक्रम घोषित, चार मार्च को गुजरात-मुंबई के बीच होगा पहला मैच
मुम्बई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League- WPL) के पहले संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को कर दी है। लीग की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबले के साथ होगी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में 11-11 मैच खेले जाने तय हुए हैं।
5 मार्च 2023 को, WPL का पहला डबल-हेडर खेला जाएगा। दिन के मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से और शाम के मैच 7:30 बजे से शुरू होंगे। लीग चरण का अंतिम मैच यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। WPL 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में ख...