भारत में होने वाला विश्व कप से हट सकता है पाकिस्तान, पीसीबी ने दी धमकी
इस्लामाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने बीते मंगलवार (18 अक्टूबर) को यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और तटस्थ स्थान पर खेलना पसंद करेगी। इस बीच खबर यह है कि पाकिस्तान भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भाग लेने से पीछे हट सकती है।
BCCI सचिव जय शाह ने पत्रकारों से कहा था, "एशिया कप 2023 तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला सरकार करती है, इसलिए हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा।" उनका यह बयान टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे PCB के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक शाह का बयान PCB अध्यक्ष रमीज राजा को पसंद नहीं आया है।...