शूटिंगः भारत की सिफ्ट कौर समरा ने जीता अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ़ विश्व कप (ISSF World Cup) के आख़िरी दिन रविवार को भारत की सिफ्ट कौर समरा (Sift Kaur Samra) ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक (First individual World Cup medal) जीता। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भारत सात पदकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान और 12 पदकों के साथ चीन शीर्ष पर रहा।
आईएसएसएफ़ विश्व कप प्रतियोगिता में रविवार को हुए मुकाबले में मेडिकल की छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन भारत की सिफ़्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) में शीर्ष-आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर कर कांस्य पदक हासिल किया। इस इवेंट में चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक और चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा ने रजत पदक हासिल किया।
भारत की मानिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं। वे 584 अंक के स...