भारत की महिला खो-खो टीम ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
नई दिल्ली। भारतीय महिला खो-खो टीम ने 2025 खो-खो विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 109-16 के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चारों टर्न में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा।
कप्तान प्रियंका इंगले की नेतृत्व क्षमता और टीम के अनुशासित खेल की बदौलत भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पाँचवां शतक लगाया। टर्न 2 में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मिनट 36 सेकंड का ड्रीम रन पूरा किया, जिसने बांग्लादेश के लिए वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए।
क्वार्टर फाइनल का रोमांचक विवरण
पहले टर्न में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। प्रियंका इंगले और नसरीन शेख की जोड़ी ने कुशल रणनीति और तेज़ खेल से बांग्लादेश के बचाव को ध्वस्त करते हुए 50 अंक बनाए। टर्न 2 में टीम ने और भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अश्विनी श...