महिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत सेमीफाइनल में, चीनी ताइपे को 11-0 से हराया
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women's hockey team) ने गुरुवार को जापान (Japan) के काकामीगहारा में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 (Women's Junior Asia Cup 2023) के सेमीफाइनल (semifinal entry) में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने अपने आखिरी पूल मैच में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के पूल चरण में अजेय रही। भारत ने पूल ए में तीन मैच जीते और एक ड्रॉ रहा।
भारतीय टीम के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (1'), दीपिका (3'), अन्नू (10', 52'), रुतुजा दादासो पिसल (12'), नीलम (19'), मंजू चौरसिया (33'), सुनलिता टोप्पो (43', 57'), दीपिका सोरेंग (46'), और मुमताज खान (55') ने गोल किये।
भारत ने शुरू से ही अपना दबदबा दिखाया और चीनी ताइपे के खिलाफ लगातार हमले किए। वैष्णवी विठ्ठल फाल्के ने मै...