भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें 5 देशों के टूर्नामेंट के लिए वालेंसिया रवाना
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने 5 देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से स्पेन के वालेंसिया के लिए उड़ान भरी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम 15 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान स्पेन से भिड़ेगी, इसके बाद 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी और अपने 21 दिसंबर को आखिरी मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी।
इसी तरह, भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने 5 देशों के टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 15 दिसंबर को मेजबान स्पेन से भिड़ेगी, उसके बाद 16 दिसंबर को बेल्जियम, 19 दिसंबर को जर्मनी और 20 दिसंबर को फ्रांस के खिलाफ मुकाबला करेगी।
वेलेंसिया के लिए उड़ान भरने से पहले, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा, “यह टूर्नामेंट हमें अगले महीने होने वाले म...