महिला एशिया कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
दांबुला (Dambulla)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने एशिया कप 2024 (Asia cup 2024.) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हराकर (defeating 7 wickets) जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पॉवर प्ले में 57 रन जोड़े। इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और 9.2 ओवर में भारत का स्कोर 85 रनों तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मंधाना को सइदा अरुब शाह ने आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मंधाना ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 45 रन बनाए। मंधाना के आउट होने के बाद शैफाली भी 40 रन बनाकर 100 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्हें अरुब शाह ने बोल्ड किया। शैफाली ने 29 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 1 छक्का लगाया। 13वें ओवर में 102 के कुल स्कोर पर दयालन हेमलता ...