Friday, April 4"खबर जो असर करे"

Tag: wins 5-0

हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम मैच में भारत को 3-2 से हराया, श्रृंखला 5-0 से जीती

हॉकी : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम मैच में भारत को 3-2 से हराया, श्रृंखला 5-0 से जीती

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Five-match test series) के पांचवें और अंतिम मैच में, भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia .) के खिलाफ 2-3 से करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (4') और बॉबी सिंह धामी (53') ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवर्ड (20'), के विलॉट (38') और टिम ब्रांड (39') गोल स्कोरर रहे। इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी और ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्विप करते हुए श्रृंखला 5-0 से अपने नाम की। शुरुआती क्वार्टर में, भारत ने गेंद पर कब्ज़ा बनाए रखने और खेल की गति निर्धारित करने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ शुरुआत की। इस रणनीति ने उन्हें लगातार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करते हुए कई बार ऑस्ट्रेलिया की रक्षा में सेंध लगाने में सक्षम बनाया। कप्तान हरमनप्रीत...