Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: winning owners

मप्रः पशुपालन मंत्री पटेल ने दुधारु गायों के विजेता पालकों को किया पुरस्कृत

मप्रः पशुपालन मंत्री पटेल ने दुधारु गायों के विजेता पालकों को किया पुरस्कृत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल (Minister Prem Singh Patel) ने बड़वानी जिले के ग्राम धाबाबावड़ी के भीमा नायक प्रेरणा केन्द्र में रविवार को मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना (Chief Minister Animal Husbandry Development Scheme) में गो-पालकों (cow herders) को राज्य स्तरीय पुरस्कार (State level award) वितरित किये। कार्यक्रम में संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया भी मौजूद थे। पशुपालन मंत्री पटेल ने प्रदेश की मूल गो-वंशीय नस्ल की गायों की प्रतियोगिता में मालवी नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 14.760 लीटर दूध देने पर गो-पालक शाजापुर निवासी आशीष शर्मा को 2 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार, मालवी नस्ल की गाय द्वारा 12.882 लीटर दूध देने पर गो-पालक बांदरबेला, बड़नगर निवासी घनश्याम प्रजापत को एक लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार तथा निमाड़ी नस्ल की गाय द्वारा प्रतिदिन औसत 11.96 लीटर...