Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: win over

पंजाब एफसी पर जीत से चेन्नइयन एफसी प्लेऑफ की होड़ में बरकरार

पंजाब एफसी पर जीत से चेन्नइयन एफसी प्लेऑफ की होड़ में बरकरार

खेल
चेन्नई। चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी को 2-1 से हरा कर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को कायम रखा है। चेन्नइयन एफसी की जीत में कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल (पेनल्टी किक पर) ने 19वें और स्थानापन्न नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 84वें मिनट में गोल किए। चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश विंगर कॉनर शील्ड्स को प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज, मरीना माचान्स की जीत से स्कॉटिश कोच ओवेन कॉयल निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। चेन्नइयन एफसी 21 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और नौ हार से 24 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, अपनी टीम की हार से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस जरूर निराश होंगे। पंजाब एफसी 20 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और 10 ...