गोल्फः अदिति अशोक ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
हांगझू (Hangzhou)। भारत (India) की अदिति अशोक (Aditi Ashok) ने रविवार को एशियन गेम्स (Asian Games) में महिलाओं की व्यक्तिगत गोल्फ स्पर्धा (Women's individual golf event) में रजत पदक जीतकर (win silver medal) इतिहास रच दिया है। शुरुआती तीन राउन्ड तक अदिति बढ़त बनाए हुए थीं लेकिन अंतिम समय में उनका कुछ शॉट इधर-उधर चले जाने से वह थोड़ा पीछे हो गईं।
25 वर्षीय अदिति वेस्ट लेक इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में 67-66-61-73 के राउंड के साथ 17-अंडर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वो थाईलैंड की अर्पिचया युबोल से पीछे रह गईं, जिन्होंने 67-65-69-77 राउंड के साथ 19-अंडर के साथ स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण कोरिया के ह्यूंजो यू ने 16-अंडर और 67-67-68-65 राउंड के साथ कांस्य पदक जीता।
शिव कपूर के बाद अदिति अशोक एशियन गेम्स गोल्फ में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला भी बनीं। 2002 के बुसान एशियन गेम्स म...