Saturday, April 19"खबर जो असर करे"

Tag: will you learn acting?

नागा चैतन्य से पूछा आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?

नागा चैतन्य से पूछा आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?

बॉलीवुड
मुंबई। नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ आज यानि 7 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साई पल्लवी भी हैं। ऐसे में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मिलकर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। सामने आए वीडियो में साई पल्लवी, नागा चैतन्य से फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मांगती नजर आ रही हैं। नागा चैतन्य के करियर और ‘थंडेल’ से जुड़े सवाल पूछते वक्त साई पल्लवी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर नागा चैतन्य थोड़ी देर के लिए शांत हो गए। साई पल्लवी ने पूछा, “आप एक्टिंग करना कब सीखेंगे?” जैसे ही उन्होंने ये पूछा, नागा चैतन्य कैमरे की तरफ एकटक देखने लगे। नागा चैतन्य ने कहा, “मैं एक्टिंग कब सीखूंगा से आपका क्या मतलब है?” इसके बाद नागा चैतन्य ने मुस्कुराते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं, ये कंटीन्यूअस प्रोसेस। आ...