नाओमी ओसाका ने अबू धाबी ओपन में वाइल्ड कार्ड स्वीकार किया
अबू धाबी (Abu Dhabi)। पूर्व नंबर 1 नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अबू धाबी ओपन (Abu Dhabi Open) में वाइल्ड कार्ड स्वीकार (accepts wild card) कर लिया है, डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट (WTA 500 tournament) 3 फरवरी से शुरू होगा। ओसाका के अलावा इस टूर्नामेंट में ओन्स जाबेउर, एलेना रयबाकिना और मारिया सक्कारी हिस्सा ले रही हैं।
ओसाका ने डब्ल्यूटीए के हवाले से कहा, "मैं इस साल के अबू धाबी ओपन में प्रतिस्पर्धा करने और यूएई टेनिस प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, मुझे पिछले अनुभव से पता है कि यह एक शानदार माहौल बनाएगा।"
उन्होंने कहा, "यह एक उच्च गुणवत्ता वाला मैदान है जिसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह एक शानदार आयोजन होगा, इसका मैं इंतजार कर रही हूं।" ओसाका ने कहा है कि वह 2024 में अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम खेलना चाहती हैं और...