मानव की तरह ही वन्य-प्राणियों के जीवन की भी चिंता करने की जरूरत: राज्यपाल पटेल
- मानव जीवन की सुरक्षा के लिए वन और वन्य-प्राणियों को बचाएँ: मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि आज विकास की दौड़ में मानव का वन्य-प्राणियों से संघर्ष (conflict with wildlife) हो रहा है और वन क्षेत्र सिमटते (shrinking forest area) जा रहे हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि मानव और वन्य-प्राणियों में संघर्ष न हो। मानव की तरह ही वन्य-प्राणियों के जीवन की भी चिंता करने की जरूरत है। जब तक वन्य-प्राणियों को छेड़ा नहीं जाता है, वह हम पर हमला नहीं करते हैं।
राज्यपाल पटेल गुरुवार को मंडला जिले के खटिया में अंतरराष्ट्रीय वन्य-प्राणी संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपेक्षा की कि तीन दिन की इस कार्यशाला में वन्य-प्राणियों और मानव के बीच संघर्ष को कैसे कम किया जाए, इस पर विशेष रूप से चर्चा...