कटनी: छपरा हार के तालाब में नहाते समय डूबने से चार बच्चों की मौत
- सुबह खेलने निकले थे, शाम तक नहीं लौटे, परिजन ढूंढने निकले तो मिले शव
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नैगवां के छपरा हार गांव में रविवार को जलाशय (तालाब) में डूबने (drowning in pond) से चार बच्चों की मौत (Four children died) हो गई। चारों बच्चे सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। जब शाम तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें तलाशते हुए तालाब किनारे पहुंचे, जहां उनकी साइकिल और कपड़े नजर आए। ग्रामीणों ने तालाब में खोजा तो एक के बाद एक चारों के शव मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
स्लीमनाबाद थाना पुलिस के अनुसार, नैंगवां गांव के चार बच्चे साइकिल से पिपरिया परौहा मार्ग पर बन रहे तालाब में नहाने उतर...