साप्ताहिक शेयर समीक्षाः खरीदारी के सपोर्ट से शिखर पर शेयर बाजार
- 66 हजार अंक के पार पहुंचने में सफल रहा सेंसेक्स
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खत्म हुए पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान एक बार फिर बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रहा। देश में मॉनसून की अच्छी रफ्तार, कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड पर पहुंचकर बंद हुआ।
सोमवार से लेकर शुक्रवार तक के कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 780.45 अंक 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,060.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 232.70 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,564.50 अंक के स्तर पर ...