सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 504 अंक उछला
नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान दबाव में काम करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी दिखाई। शेयर बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर की, लेकिन दिन बीतने के साथ बाजार में तेजी आती गई। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ने में सफल रहा। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से ये सूचकांक क्लोजिंग के वक्त दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 10.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 58,814.08 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 59,196.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ने लिवाली के सपोर...