मप्र में फिर बदला मौसम, कई जिलों में हुई बारिश, भोपाल में ओले गिरे
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में बीते पांच दिन से पड़ रही भीषण गर्मी (scorching heat) के बीच मंगलवार को मौसम का मिजाज (weather changed once again) एक बार फिर बदल गया। भोपाल (Bhopal) में दोपहर 3.00 बजे बादल छा गए। इसके 15 मिनट बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। शाम को एमपी नगर समेत कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। भोपाल के अलावा सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी दोपहर बाद बारिश (Rain) हुई। मौसम विभाग विभाग के मानें तो ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी है।
भोपाल मौसम केन्द्र के मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई विशेष मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन अरब सागर से हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण मप्र के अधिकतर शहरों में बादल छाने लग...