मप्रः कूनो में मादा चीता ज्वाला के शावक की कमजोरी की वजह से हुई मृत्यु
भोपाल (Bhopal)। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला द्वारा दो माह पहले चार शावक को जन्म दिया था, उनमें से एक शावक की मंगलवार को दोपहर में मौत हो गई। प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) जेएस चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कूनो में मादा चीता "ज्वाला" के एक शावक की मृत्यु हुई है। चीता शावक का शव परीक्षण किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया शावक की मृत्यु का कारण कमजोरी से होना प्रतीत होता है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक चौहान ने बताया कि मॉनिटरिंग टीम द्वारा सुबह "ज्वाला" को अपने शावकों के साथ एक जगह बैठा पाया था। कुछ समय बाद मादा चीता अपने शावकों के साथ चलकर जाने लगी, टीम ने तीन शावकों को उसके साथ जाते हुए देखा, चौथा शावक अपने स्थान पर ही लेटा रहा। मॉनिटरिंग टीम द्वारा कुछ समय रुकने के बाद चौथे शावक का करीब से निरीक्षण किया गया। यह शावक उठने में असमर्थ ...