Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Water Vision@2047

वाटर विजन@2047 से पानी के लिए मिला सहकारिता मॉडल : शेखावत

वाटर विजन@2047 से पानी के लिए मिला सहकारिता मॉडल : शेखावत

देश, मध्य प्रदेश
- वाटर विजन@2047 राज्य मंत्रियों के प्रथम सम्मेलन का समापन भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राज्य के जल संसाधन मंत्रियों (water resources ministers) के प्रथम जल सम्मेलन वाटर विजन@2047 (First Water Conference Water Vision@2047) का शुक्रवार शाम को समापन हुआ। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में आयोजित इस सम्मेलन में देश को पानी के लिए सहकारिता का नया मॉडल मिला है। इस सम्मेलन से जो सार निकलेगा, उसका सभी राज्यों को फायदा होगा। साथ ही दूसरे की अच्छी बातों को भी सभी राज्य आत्मसात करेंगे। शेखावत ने कहा कि भोपाल का यह ऐतिहासिक भवन कई घटना, वक्तव्य और प्रस्तावों का गवाह रहा है। अब पानी के संरक्षण और भावी पीढ़ी के लिए जीवन ...