Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: water level rise

बेतवा नदी का बढ़ा जलस्‍तर, छोड़ा गया 4.5 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलकों में अलर्ट

देश
ललितपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से हो रही झमाझम बारिश (Heavy rain) से बेतवा नदी (Betwa River) ने विकराल रूप धारण कर लिया। राजघाट एवं माताटीला बांध (Rajghat and Matatila Dam) से पिछले चौबीस घंटे में करीब 4.5 लाख क्यूसेक पानी बेतवा में छोड़ा गया। पानी बाहर निकालने के लिए माताटीला बांध के 18 गेट इस मानसूनी सीजन में पहली दफा 16 फुट ऊंचाई पर खोले गए। उधर, बेतवा के जल स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी को देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। माताटीला बांध के एक्सईएन मो.फरीद के मुताबिक मंगलवार को राजघाट बांध से 407896 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसके चलते माताटीला बांध के सारे गेट खोल देने पड़े। यहां 18 गेट 16 फुट की ऊंचाई पर खोले गए जबकि दो गेट 6 फुट एवं तीन गेट 4 फुट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। भीषण गर्जना के साथ यहां से पानी बेतवा में गिर रहा है। सु...