Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Waste to Energy Plant.

रीवा में कचरे से बनेगी बिजली, राजेन्द्र शुक्ल ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शुभारंभ

रीवा में कचरे से बनेगी बिजली, राजेन्द्र शुक्ल ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शुभारंभ

देश, मध्य प्रदेश
- 6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन भोपाल (Bhopal)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla.) ने शुक्रवार को रीवा के ग्राम पहड़िया (Village Pahadia.) में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना (Integrated Solid Waste Management Plan) के तहत 158 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ (Inauguration of Waste to Energy Plant) किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा में अब कोयला, पानी, सोलर के बाद कचरे से भी बिजली बनाई जाएगी। नगरीय निकायों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन कर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि कचरे के निष्पादन से जहाँ बिजली पैदा होगी वहीं दूसरी ओर अपशिष्ट प्रबंधन के तहत रीवा व विन्ध्य को साफ सुथरा बनाने का संकल्प भी पूरा होगा। 28 नगरीय निकायों के कचरे से अब बनेगी बिजली उप मुख्यमंत्री शुक्...