केंद्र ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी समन जारी करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ लोगों को किया आगाह
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वाले धोखेबाजों को लेकर आगाह किया है।
वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वालों के खिलाफ चेतावनी दी है। सीबीआईसी ने कहा कि हाल ही में यह देखा गया है कि धोखाधड़ी के इरादे से कुछ व्यक्ति करदाताओं को फर्जी समन बना रहे हैं और भेज रहे हैं, जो जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हो भी सकते हैं और नहीं भी।
मंत्रालय ने कहा कि सीबीआईसी के मुताबिक विभाग के विशेष प्रतीक चिन्ह (लोगो) और दस्तावेज पहचान संख्या (डीआईएन) के इस्तेमाल के कारण यह नकली समन मूल समन से बहुत मिलता-जुलता है। हालांकि, ये डीआईएन नंबर नकली हैं। ये धोखेबाजों द्वा...