Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: Wall structure

धारः भोजशाला में 59वें दिन जमीन के अंदर मिली दीवारनुमा संरचना

धारः भोजशाला में 59वें दिन जमीन के अंदर मिली दीवारनुमा संरचना

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department) का सर्वे (Survey ) रविवार को 59वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 20 अधिकारियों की टीम 40 श्रमिकों के साथ सुबह साढ़े आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब साढ़े आठ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे। ज्ञानवापी की तर्ज पर चल रहे सर्वे के 59वें दिन मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई थी। इसके चलते मिट्टी हटाने का काम तेज गति से हुआ। रविवार को भोजशाला के पीछे पश्चिमी भाग स्थित एक खेत में ख...