उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। दिनभर बिकवाली के दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक पहले घंटे के कारोबार में ही गिरावट का शिकार हो गए। बिकवाली के दबाव के बावजूद दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
दिन भर के कारोबार में फर्टिलाइजर, सरकारी बैंक और रेलवे से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा। आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद मिडकैप और...