गाँव में सरकार अब गाँव की चौपाल से चलेगी : शिवराज
- पेसा एक्ट से जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के लिए रचा जा रहा नया इतिहास
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा एक्ट लागू (PESA Act implemented in scheduled areas) कर जनजातीय भाई-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए नया इतिहास रचा जा रहा है। पेसा एक्ट में प्रावधान है कि ग्राम विकास की कार्य-योजना ग्राम सभा बनाएगी। ग्रामसभा की अनुमति के बाद ही ग्राम पंचायत को मिलने वाली राशि खर्च होगी। ग्रामसभा विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी रखेगी। श्रमिकों को पूरा पारिश्रमिक समय पर मिले, इसका ध्यान भी ग्राम सभा रखेगी। गाँव में सरकार अब गाँव की चौपाल से चलेगी।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को खंडवा जिले के पंधाना में पेसा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि पंधाना-घाटाखेड़ी-का...