Friday, April 11"खबर जो असर करे"

Tag: Vijay Vihar police four arrested

विजय विहार में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,सील

विजय विहार में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर,सील

अपराध
नई दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)। रोहिणी जिले के विजय विहार थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए किशोरी और दो युवतियों समेत चार को पकड़ा है। जिनके पास से नौ नोटपैड,शॉपिंग विला के लिए" लिखा हुआ एक स्टैंप, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड, एक पासबुक और एक पार्सल,डिलीवरी के लिए बारकोड के साथ तीन पैक पार्सल, टेप का एक पैक, स्टेपलर , फेविकोल और बारकोड के दो बंडल, 78 खाली बॉक्स,60 पैक्ड बॉक्स,एक लैपटॉप और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक आरोपित की पहचान बेगमपुर एक्सटेंशन में रहने वाले अरुण कुमार के रूप में हुई है। आरोपित लोगों को सस्ते में फोन देने के लिए संपर्क करते और बदले में उनको पार्सल में पत्थर आदि रखकर दे दिया करते थे। डीसीपी प्रणव त्याल ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित 48 सौ रुपये में मोबाइल फोन को देने का झांसा देकर लोगों से रुपये ऐठ रहे थे। जिनमें बिहार और झारखंड के दूर-दराज क...