मप्रः मां नर्मदा की भव्य आरती में भाव-विभोर हुए उप-राष्ट्रपति धनखड़
-उपराष्ट्रपति धनखड़ और राज्यपाल पटेल मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
भोपाल (Bhopal)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) संस्कारधानी जबलपुर (Sanskardhani Jabalpur) के प्रवास के दौरान यहां सपत्नीक पुण्य-सलिला मां नर्मदा (Mother Narmada) की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार देर शाम मां नर्मदा की महाआरती (Mother Narmada's Mahaarti) में शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ आरती की भव्यता देख भाव-विभोर हो गए। उनके साथ मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, मां नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती कर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान 12 वर्षीय लाड़ली लक्ष्मी ...