Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: vertical city

सऊदी अरब में बनाई जाएगी दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी, एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचना होगा आसान

विदेश
जेद्दाह । पहली बार ऐसा होगा कि कोई शहर (city) फैलाव में नहीं बल्कि ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए बनेगा. इस शहर की लंबाई 170 किलोमीटर होगी. चौड़ाई 200 मीटर होगी. आप इस शहर के एक तरफ से दूसरी तरफ सिर्फ 20 मिनट में पहुंच जाएंगे. क्योंकि यहां पर हाई-स्पीड ट्रेन (high-speed train) चलेगी. इस शहर की ऊंचाई 500 मीटर यानी आधा किलोमीटर होगी. इसके अंदर घर (House) के ऊपर घर बनेंगे. यानी फैलाव में नहीं बल्कि लेयर दर लेयर फ्लैट स्टाइल (flat style) में. इस शहर का नाम रखा गया है 'द लाइन' (The Line). दुनिया के इस पहले वर्टिकल शहर में दफ्तर, घर, पार्क, स्कूल सब कुछ वर्टिकल होंगे. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिल सलमान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में सबसे पहले जनवरी 2021 में खुलासा किया था. इसे बनाने में करीब 500 बिलियन डॉलर्स यानी 39.95 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी. 'द लाइन' (The Line) शहर कांच की आधा किलोमीटर ऊं...