Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Venus

आकाश में दिखा अद्भुत नजारा, मिथुन तारामंडल के साथ मून, वीनस और मार्स का हुआ मिलन

आकाश में दिखा अद्भुत नजारा, मिथुन तारामंडल के साथ मून, वीनस और मार्स का हुआ मिलन

देश, मध्य प्रदेश
- चंद्रमा और शुक्र की चमक ने मंगल की लालिमा के साथ दिखाया मनोहारी दृश्य भोपाल (Bhopal)। खगोल विज्ञान (astronomy) में रुचि रखने वालों के लिए मंगलवार की शाम बेहद रोमांचक रही। इस दौरान आसमान में अद्भुत नजारा (amazing view in the sky) देखा गया। आकाश में मंगलवार शाम को सूर्य की लालिमा कम होते ही हंसियाकार चांद (मून) (sickle moon) का साथ देते चमकता शुक्र (वीनस) (bright venus) और लालिमा के साथ मंगल (मार्स) ग्रह (planet mars) नजर आए। शाम से लेकर रात करीब 10 बजे तक मून, वीनस और मार्स मिथुन तारामंडल की पृष्ठभूमि में मिलते से दिख रहे थे। भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी से लगभग 4 लाख 500 किमी दूर स्थित चंद्रमा का 14 प्रतिशत भाग चमकता दिखते हुए उसके मुस्कुराने सा आभास करा रहा था। उसके साथ माइनस 4.33 मैग्नीट्यूड से चमक...