मप्र: आठवें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के दूसरे दिन हुई विभिन्न गतिवधियां
भोपाल (Bhopal)। भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Maulana Azad National Institute of Technology) में चल रहे 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (8th India International Science Festival) के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न गतिविधियां हुईं। मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में इस चार दिवसीय विज्ञान महोत्सव में वैज्ञानिक सोच रखने वाले युवाओं की विकासशील सोच का प्रदर्शन देखने को मिला। महोत्सव के दूसरे दिन मूलरूप से स्टूडेंट्स विलेज, स्टार्टअप हब और आर्टिजन की गतिविधियां रहीं।
एक तरफ जहां विजिटर्स ने विज्ञान और तकनीक से जुड़े इनोवेटिव आइडियाज पर विकसित किये गये प्रोडक्ट को देखा, वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न शहरों से आये कलाकारों ने पारंपरिक कलाकृतियों को प्रदर्शित कर विजिटर्स को आकर्षित किया।
परफ्यूम और क्रीम कर सकेंगे रिफिल
इंदौर से आए मनोज पटेल ने एक ऐसा ...