जनजातीय जीवन की सरलता अपनाएं, शहरी चकाचौंध में न आएं : शिवराज
- इंदौर में जनजातीय फूड फेस्टिवल में शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान
इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि शहरों में भौतिक सुविधाओं (physical facilities in cities) का भंडार है, परंतु सोने के लिये नींद की गोली और भोजन से पहले इंसुलिन लेना पड़ता है। वहीं जनजातीय भाई (tribal brother) प्रकृति की गोद में सरल, निष्कपट, निष्छल, निर्भीक और निस्वार्थ जीवन (selfless life) जीते हैं। जीवन में आनंद के लिये जनजातीय जीवन की सरलता अपनाएं, शहरी चकाचौंध में न आएं।
मुख्यमंत्री चौहान इंदौर प्रवास के दौरान सोमवार शाम को लाल बाग में जनजातीय फूड फेस्टिवल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में जनजातीय नायकों के चित्रों पर पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें नमन किया। उन्होंने फूड फेस्टिवल का अवलोकन कर जनजातीय वर्ग के हुनर की सराहना की। उन्होंने झाबुआ की...