Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: urban body elections

मप्र नगरीय निकाय चुनावः अब तक 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts ) के 46 नगरीय निकाय (46 urban bodies ) में हो रहे आम निर्वाचन (General elections ) के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम पार्षद पद के लिए 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें से 514 पुरुष एवं 503 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला सागर में 30, सिंगरौली में 21, शहडोल में 172, अनूपपुर में 114, उमरिया में 4, डिंडोरी में 24, मण्डला में 12, बालाघाट में 8, सिवनी में 40, छिंदवाड़ा में 91, बैतूल में 82, रायसेन 18, खण्डवा में 58, बुरहानपुर 2, खरगोन में 157, अलीराजपुर 48, झाबुआ में 109 और रतलाम में 27 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए गए हैं। नाम निर्देशन-पत्र 12 सितम्बर तक लिए जाएंगे, जबकि नामांकन पत्रो...
मप्र : नगरीय निकाय चुनाव में 3 शहरों में एआईएमआईएम के 4 प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते

मप्र : नगरीय निकाय चुनाव में 3 शहरों में एआईएमआईएम के 4 प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते

मध्य प्रदेश
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) लड़ने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) को रविवार को घोषित परिणाम में पार्षदों की चार सीटों पर जीत मिली है. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एआईएमआईएम के चार प्रत्याशियों ने खंडवा (Khandva) नगर निगम, बुरहानपुर (Burhanpur) नगर निगम और जबलपुर (Jabalpur) नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद पर जीत दर्ज कर ली है. इन चार में से जबलपुर में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने और बुरहानपुर व खंडवा में एक-एक ने जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने पहली बार बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ा है. एआईएमआईएम की शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीता है. शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों ...