मप्र नगरीय निकाय चुनावः अब तक 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts ) के 46 नगरीय निकाय (46 urban bodies ) में हो रहे आम निर्वाचन (General elections ) के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार देर शाम पार्षद पद के लिए 1017 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें से 514 पुरुष एवं 503 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला सागर में 30, सिंगरौली में 21, शहडोल में 172, अनूपपुर में 114, उमरिया में 4, डिंडोरी में 24, मण्डला में 12, बालाघाट में 8, सिवनी में 40, छिंदवाड़ा में 91, बैतूल में 82, रायसेन 18, खण्डवा में 58, बुरहानपुर 2, खरगोन में 157, अलीराजपुर 48, झाबुआ में 109 और रतलाम में 27 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए गए हैं।
नाम निर्देशन-पत्र 12 सितम्बर तक लिए जाएंगे, जबकि नामांकन पत्रो...