उतार चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार ने आज दिन के कारोबार के दौरान शानदार रिकवरी भी की, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव की वजह से दोबारा गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी होती रही। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने मामूली कमजोरी के साथ ही कारोबार का अंत किया। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत और निफ्टी 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी के बैंक इंडेक्स में निचले स्तर से खरीदारी होती नजर आई, जिसके कारण इसने निचले स्तर से 1 प्रतिशत चढ़कर कारोबार का अंत किया। इसके अलावा पूरे दिन के कारोबार में आईटी और पावर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। आईटी सेक्टर के ज्य...