वित्त मंत्री ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा उन्नत बनाने पर दिया जोर
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) )Regional Rural Banks - RRBs) में डिजिटल सुविधा (digital facility) को उन्नत बनाने पर जोर दिया। सीतारमण ने नई दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र के आरआरबी के अध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर ट्वीट कर बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में आरआबी से केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने और नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से इस वर्ष पहली नवंबर तक उसके अधीन सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा का उन्नयन सुनिश्चित करने को कहा।
सीतारमण ने आरआरबी से प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) खातों की पुनरावृति समाप्त करने एवं जम्मू-कश्मीर और ...