Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: up 5 per cent

कोयले की विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति दिसंबर में 5 फीसदी बढ़कर 7.89 करोड़ टन पर

कोयले की विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति दिसंबर में 5 फीसदी बढ़कर 7.89 करोड़ टन पर

देश, बिज़नेस
- दिसंबर में देश का कुल कोयला उत्पादन 10.81 फीसदी बढ़कर 8.28 करोड़ टन नई दिल्ली (new Delhi)। कोयले (coal) की विभिन्न क्षेत्रों को आपूर्ति दिसंबर, 2022 (December, 2022) में 5.28 फीसदी (increased by 5.28 percent) बढ़कर 7.89 करोड़ टन (7.89 million tonnes) रही। एक साल पहले की इसी अवधि में 7.49 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की गई थी। इस दौरान देश का कुल कोयला उत्पादन (Coal production) 10.81 फीसदी (increased by 10.81 percent ) बढ़कर 8.28 करोड़ टन (8.28 million tonnes) पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 7.47 करोड़ टन रहा था। कोयला मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से कोयले की आपूर्ति 3.57 फीसदी बढ़कर 6.27 करोड़ टन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से 17.89 फीसदी बढ़कर 67.2 लाख टन और कैप्टिव (निजी) खानों तथा अन्य खदान...