Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: up 16 percent

भारतीय रेलवे की माल ढुलाई से आय 16 प्रतिशत बढ़कर 1,05,905 करोड़ रुपये हुई

भारतीय रेलवे की माल ढुलाई से आय 16 प्रतिशत बढ़कर 1,05,905 करोड़ रुपये हुई

देश
नई दिल्ली। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 (financial year 2022-23) के पहले आठ महीनों (First eight months) में अब तक माल ढुलाई परिचालन (freight operations) से भारतीय रेलवे की आय (Indian Railways' income) 1,05,905 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में कुल माल ढुलाई आय की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मिशन मोड पर, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले आठ महीनों के लिए भारतीय रेलवे की माल ढुलाई पिछले साल की समान अवधि के लिए माल ढुलाई और कमाई को पार कर गई है। बयान में कहा गया है, "रेलवे ने अप्रैल से नवंबर 2022 तक 1,05,905 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 91,127 करोड़ रुपये कमाया था।" अप्रैल से 22 नवंबर तक संचयी आधार पर, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 903.16 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 978.72...