Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: Unrestrained Ramblings

द कश्मीर फाइल्स पर यह कैसा अनर्गल प्रलाप

द कश्मीर फाइल्स पर यह कैसा अनर्गल प्रलाप

अवर्गीकृत
- मृत्युंजय दीक्षित गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इंटरनेशनल फिल्मों की ज्यूरी के प्रमुख इजरायली फिल्मकार नादव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' और घटिया करार देकर शर्मनाक और घटिया हरकत की है। इससे लगता है कि नादव लैपिड भारत के उस छद्म वामपंथी गिरोह की साजिश का हिस्सा बन गये हैं जो हिंदू समाज से नफरत करता है। इस विषाक्त बयान के पश्चात सोशल मीडिया में वह सभी लोग इससे भी अधिक निकृष्ट शब्दों का प्रयोग करके ऐसे खुशी मना रहे हैं जैसे उन्होंने बहुत बड़ी लड़ाई जीत ली हो। जो लोग आज नादव लैपिड के बयान पर नाच रहे हैं उन्हें ईश्वर और देश की जनता दोनों शांत भाव से देख रहे हैं। नादव लैपिड के बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। वास्तव में यह लोग कश्मीरी हिन्दुओं के अस्तित्व को ही नकार रहे हैं और उनके नरसंहार तथा हिंदू बहन- बेटियों के साथ हुए अ...