Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: University of Cambridge

राहुलः खुदी को कर बुलंद इतना कि…

राहुलः खुदी को कर बुलंद इतना कि…

अवर्गीकृत
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक राहुल गांधी का भाषण पहले कैंब्रिज विश्वविद्यालय में हुआ। इसके बाद ब्रिटिश संसद और फिर लंदन के चेथम हाउस में हुआ। इन तीनों संस्थाओं में मैं पिछले 50-55 साल से जाता रहा हूं। मुझे आश्चर्य हुआ कि हमारे नेताओं में एक नेता इतना योग्य निकला कि इन विश्व-प्रसिद्ध संस्थाओं में भाषण देने के लिए उसे बुलाया गया। मेरा सीना गर्व से फूल गया। लेकिन सच यह है कि इन संस्थाओं के सभा भवनों को कोई भी किराये पर बुक कर सकता है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और सांसद हैं। इस नाते सरकार की आलोचना करने का उन्हें पूरा अधिकार है लेकिन यह काम बड़ी सावधानी से किया जाना चाहिए। ऐसी अतिवादी बातें नहीं कही जानी चाहिए जिनसे देश की छवि बिगड़ती हो, हालांकि भाजपा के प्रवक्ता जरूरत से ज्यादा परेशान मालूम पड़ते हैं। उन्हें क्या यह पता नहीं है कि विदेशी लोग राहुल की बातों को उतना महत्व भी नहीं देते, जितना हमार...