ब्रह्मांड के समस्त रहस्यों को उद्घाटित करती है “गीता”
गीता जयंती के पावन अवसर पर-
- डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी, प्रोफ़ेसर एवं समूह निदेशक- मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर
“गीता” भारतीय संस्कृति और धर्म की महानता का प्रतीक है, और उसमें वैज्ञानिक और दार्शनिक तत्त्वों के साथ-साथ ब्रह्मांड के समस्त रहस्यों की व्यापक चिंतन की चर्चा की गई है। इस महान ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ब्रह्मांड के गहरे रहस्यों के बारे में बताया है और हमें उसकी महत्ता पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है। मुख्यतः, इस ग्रंथ में ब्रह्मांड के सृजन, संरक्षण और संहार के विषय में चर्चा की गई है, जो कि ब्रह्मांड के समस्त रहस्यों को उद्घाटित करती है।
“गीता” में ब्रह्मांड के सृजन के विषय में बताया गया है कि जब भगवान ने ब्रह्मांड की सृष्टि की तो उन्होंने इसे अपनी महानता और अनंत शक्ति से सृष्टि किया। इस विषय में गीता में कहा गया है कि भगवान ने ब्रह्मांड के सभी जी...