Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: Unique city

जमीन के अंदर शहर, जानिए क्‍यों यहां लोग अंडरग्राउंड रहना करते पसंद है ?

विदेश
नई दिल्‍ली । शहरों में ऊंची-ऊंची इमारतें, बहुमंजिली, यहां तक कि गगनचुंबी इमारतों (buildings) को तो आप रोज देखते हैं लेकिन क्या आप किसी ऐसे शहर (city) को जानते हैं जहां के लोग अंडरग्राउंड (underground) रहना ज्यादा पसंद करते हैं. हां, दुनिया में एक ऐसा ही शहर हैं जहां हर तरफ मकान (House) जमीन के नीचे बने हुए हैं और लोग जमीन के अंदर ही रहना पसंद करते हैं. बेशकीमती ओपल जेमस्टोन (opal gemstone) के लिए मशहूर यह शहर रेगिस्तान के बीच में बसा हुआ है और यहां के क्लाइमेट के हालात ऐसे हैं कि लोग अंडरग्राउंड ही रहना पसंद करते हैं. दुनिया के अनोखे अंडरग्राउंड सिटी के रूप में मशहूर इस शहर का नाम है कूबर पेडी. यह साउथ ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाके में बसा हुआ है. इसे धरती का मॉर्डन 'पाताललोक' भी कह सकते हैं. दशकों से यहां बहुमूल्य रत्न Opal gemstones के लिए खदानों में खुदाई होती रही है और ऐसे में धरती ...